Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से पद्मश्री जमुना टुडू ने की मुलाकात,राज्यपाल ने शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता

चाकुलिया : पद्मश्री जमुना टुडू ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर स्थित उनके आवास जाकर शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर पद्मश्री ने आदिवासी अंगवस्त्र साल पत्ता का टोपी और गुलदस्ता देकर वर्तमान राज्यपाल उड़ीसा के रघुवर दास को स्वागत किया. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने रघुवर दास को बताया कि आप मेरे मायके में राज्यपाल बन कर जा रहे हैं. हम चाहेंगे उड़ीसा में आपका कार्यकाल बहुत ही अच्छा हो और आपके द्वारा उड़ीसा के सर्वांगीण विकास का गति इससे भी ज्यादा बढ़े. इस पर रघुवर दास ने पद्मश्री जमुना टुडू को 31 अक्टूबर को उड़ीसा स्थित भुवनेश्वर के राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह  में जाने का आमंत्रण भी दिया. उन्होंने बताया की आप शपथ ग्रहण में जरूर आए और झारखंड से अपनी उपस्थित दर्ज करे. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री  अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्र, मानसिंह टुडू, काकोली मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!