चाकुलिया : रांची स्थित वन भवन में बुधवार को झारखंड राज्य के वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव से पद्मश्री जमुना टुडू ने मुलाकात किया. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने पूर्वी सिंहभूम जिले के तमाम वन सुरक्षा समिति के समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. साथ ही चाकुलिया, घाटशिला स्थित सभी रेंज के वन सुरक्षा समिति में लगे महिलाओं के समस्या को मुख्य संरक्षक के सामने रखा गया. पद्मश्री जमुना टुडू ने वन संरक्षक को जंगल में हाथी को पानी पीने के लिए तालाब का जीर्णोद्धार एवं जहां पानी की जरूरत है वहां पर नया तालाब बनाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि जंगल के अंदर हाथी को खाने के लिए फलदार बीच लगाने का जरूरत है. अगर हाथी को जंगल में ही खाना मिल जाता है तो शहर के तरफ आने का हिम्मत नहीं करेंगे. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, अपु दास, पार्थो महतो, आजाद महतो, काकोली मल्लिक, महेश गौर आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल