Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया थाना में हुई शांति समिति की बैठक, विद्युत् आपूर्ति, सड़क पर गड्ढे, सुरक्षा का मुद्दा छाया रहा

चाकुलिया : दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को चाकुलिया थाना परिसर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शांति समिति की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा कई जगह सड़क मरम्मत की बात पूजा कमेटियों ने प्रशासन के समक्ष रखा. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने पूजा कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव को जल्द से जल्द व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा पूजा आयोजन को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. जिसे हर दुर्गा पूजा कमेटी सख्ती के साथ पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल की ऊंचाई आवश्यकता से अधिक ना हो. प्रवेश निकास द्वार अलग-अलग बनाई जाए, प्रत्येक पूजा पंडाल के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा जाए की आप सीसी टीवी कैमरे के नजर में हैं. पंडाल के अंदर अग्निशमन की व्यवस्था हो, सरकारी कार्यालय, विद्यालय, मुख्य सड़क, हाई टेंशन तार तथा ट्रांसफार्मर से दूर पंडाल का निर्माण को होना चाहिए, ज्वलनशील पदार्थ को एकत्रित न होने देने सहित कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में एसआई हीरा कुमार ने सभी गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी को 10 अक्टूबर तक लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने का निर्देश दिया. बैठक का संचालन रविंद्र नाथ मिश्रा ने किया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, एसआई हीरा कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, दिनेश सिंह, शंभू नाथ मल्लिक ,पतित पावन दास, असगर खान, मोहम्मद गुलाब, मौशमी मल्लिक, संजय दास, पिंटू मल्लिक, परमानंद सिंह, अमित भारतीय, राजेश नमाता, बिल्टू मल्लिक, कांचन दे आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!