Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईद एवं रामनवमी को लेकर जादूगोड़ा थाना में हुई शांति समिति की बैठक, शामिल हुए दोनों पक्ष , मुसाबनी डीएसपी व पोटका बीडीओ ने कहा शांति से मनाएं त्यौहार प्रशासन करेगी सहयोग

जादूगोड़ा : आगामी ईद एवं रामनवमी को लेकर जादूगोड़ा थाना परिसर में शांति  समिति की बैठक मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत की अध्यक्षता एवं पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी की उपस्थिति संपन्न हुई . इस बैठक में सभी रामनवमी अखाडा समितियों के प्रतिनिधि एवं मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि भी शामिल हुए .

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत ने कहा की वर्तमान में पूरे राज्य में आदर्श अचार संहिता लागू है.इसलिए सभी आयोजनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप ही आयोजित करें . उन्होंने सभी अखाडा समितियों के प्रतिनिधियों से अपील किया की जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में ही आयोजित करें . डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा . नियम का पालन नहीं करने वाली समितियों पर कड़ी कारवाई की जायगी . सभी अखाडा समितियां पूर्व निर्धारित रूट पर ही जुलूस का आवागमन सुनिश्चित करेंगी . उन्होंने अखाडा समितियों की मांग पर कहा की जुलूस के समय दोनों तरफ से भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा . सभी समितियां जल्द से जल्द अपने -अपने अखाड़ों का जुलूस विसर्जित करने की दिशा में कार्य करेंगे . साथ ही उन्होंने कहा की अपनी -अपनी अनुज्ञप्तियाँ भी नवीकरण के लिए थाना को आवेदन के साथ उपलब्ध करवा देंगे . ताकि समय रहते उनका नवीकरण करवाया जा सके .

पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी ने कहा की आपसी सामंजस्य से किसी आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेना ही किसी भी आयोजन या त्यौहार की सार्थकता है . सभी लोगों को चाहिए की एक दुसरे की संस्कृति और परंपरा का आदर करें जिससे समाज का माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहे . पुलिस -प्रसाशन जब भी आप लोगों के आयोजन में शरीक हों तो एक मेहमान की तरह आपकी खुशियों में शामिल होने के लिए न की आपके विवाद को सुलझाने के लिए ही हमे आना पड़े . कई स्थानों में आज भी सभी समुदाय के लोग इस तरह से मिलजुलकर किसी भी आयोजन को करते हैं की वहां कभी प्रशासन के हस्तक्षेप की जरुरत ही नहीं पड़ी .

इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी .

जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा की सभी लोग निर्धारित समय पर आयोजन करें . नियमो का पालन करें , पुलिस का सहयोग उन्हें हर कदम पर मिलेगा .

शांति समिति की बैठक में शामिल दोनों समुदायों के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारीयों को आश्वस्त किया की सभी कार्यक्रम प्रशासन के सहयोग और सामंजस्य से निर्विवाद रूप से निपटा लिए जाएंगे .

इस बैठक में रूपक कुमार मंडल , गिरीश सिंह , अमित साव, हलधर दास ,ओम दत्त शर्मा , बिनोद सिंह ,तपन भकत ,कार्तिक हेम्ब्रम , दिनेश सिंह सरदार ,रमेश सोरेन ,सुशांत सिंह ,मोहम्मद कलीमुद्दीन सहित सभी सदस्य उपस्थित थे .

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!