Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जादूगोड़ा थाना में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक डीएसपी ने कहा शांति से मनाएं उत्सव प्रशासन आपके साथ

जादूगोड़ा : 22 जनवरी रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शांति समिति के सदस्यों एवं आयोजको के साथ एक बैठक आयोजित की गयी .

इस बैठक में मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद, सीओ बिजय कुमार महतो, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम भी मातहतों के साथ उपस्थित रहे .

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा की राम जन्मभूमि उत्सव को सभी आयोजक और संगठन शान्ति पूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाये. इस बात का ध्यान रखा जाये की अपने उत्सव के उन्मांद में किसी अन्य वर्ग की भावना को आहात नहीं किया जाये . सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेवार मान जायगा. इसलिए इस बात पर विशेष नज़र रखने की जरुरत है. आयोजक अपने आयोजन और उसकी रूपरेखा से सम्बंधित विवरण तत्काल पुलिस को उपलब्ध करवा दें ताकि उसी हिसाब से सुरक्षा की व्यवस्था की जा सके.

अंचल अधिकारी बिजय कुमार महतो ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अलावा किसी भी अन्य देव को मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं कहा गया है . इसलिए आप लोग केवल मर्यादा शब्द का ही पालन कर लें तो सारा आयोजन शांति से निपट जायगा. इसलिए भगवान की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अनुशासित रहकर आयोजन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यदि प्रशासन के पास किसी भी तरह की शिकायत आती है तो उसपर कारवाई की जायगी .

बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा की इस मौके पर जुलूस आदि नहीं निकालें , मंदिर में आयोजन के दौरान अपने स्वयंसेवको की तैनाती करें . किसी भी प्रकार का डीजे आदि नहीं बजायें . हर आयोजक और आयोजन पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र है . यदि किसी व्यक्ति को लगता है की जनहित में कोई सुझाव दिए जा सकते हैं तो उसका स्वागत है .

सभी आयोजको ने पुलिस -प्रशासन को आश्वस्त किया की आपसी समन्वय के साथ आयोजन को संपन्न किया जायगा .

इस बैठक में जादूगोड़ा थाना से अवर पुलिस निरीक्षक दीपेश कुमार , सकलदेव महतो, मनोज कुमार , रविन्द्र मुंडा उपस्थित थे. शांति समिति के सदस्यों में बिनोद सिंह,दिनेश सिंह सरदार,रूपक कुमार मंडल,ददन पाण्डेय , राजेन्द्र प्रसाद , एस एन अशोक , मनोज सिंह, आज़ाद भाई, एम के दुबे , राजनाथ मिस्त्री, खेलाराम मुर्मू ,सुनील भगत आदि सदस्य उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!