Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईद व रामनवमी को लेकर मुसाबनी थाना में एसडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

मुसाबनी : आगामी रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में एसडीएम ने सर्वप्रथम सभी 5 लाइसेंसी एंव 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा समिति के सदस्यों से जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे तक निर्धारित रूट चार्ट के तहत जुलूस समाप्त करना निर्धारित करेंगें। जुलूस शांति एवं सौहार्द के साथ निकालने की अपील किया। चुनाव आचार संहिता भी लगा हुआ है। इसी कारण डीजे का भी उपयोग बिल्कुल न करें।

मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत ने कहा की आपस में  खुशियाँ बांटकर ही किसी भी पर्व को मनाने की सार्थकता हो सकती है . सभी लोग एक दुसरे की भावनाओं को आहात किये बिना इस पर्व को मनाएं .

बदिया अखाड़ा समिति के शत्रुघ्न प्रसाद एंव दिनेश साल ने प्रशासन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बदिया मस्जिद के समीप बेरिकेट बनाने का आग्रह किया। जिसे एसडीएम एंव डीएसपी ने गंभीरता से लिया। अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बालू और पानी टैंकर भी उपलब्ध कराने की मांग रखा। इसके अलावा ईद की भी अग्रिम शुभकामनाएं दिया, और शांति और सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाने की अपील किया। बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सदस्य दिनेश साव, संजीवन पातर, जुबेर सिद्दीकी के अलावा अखाड़ा समिति एवं शांति समिति के सदस्य के चौधरी उमेश सिंह, राजू सिंह सरदार,जंयत घोष, लक्ष्मण चंद्र बाग, नसीम बख्स, हिदायत खान, मोहम्मद साबीर आदि उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!