चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत सानघाटी गांव के ग्रामीण महीनों से पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. ज्ञात हो की बीते 3 महीने पहले जंगली हाथी द्वारा सचिन महतो के घर के समीप स्थित सोलर जलमिनर का पाइप लाइन तोड़ दिया गया था. जिस कारण से जलमिनार महीनो से खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है की कई बार पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारियों को जलमिनार खराब होने की जानकारी दी गई. लेकिन इसे अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया. सभी ग्रामीणों का मांग है की जल्द से जल्द इस जलमिनार का मरम्मत कर पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
