जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में अभिषेक कुमार ने योगदान दिया . वे पुलिस लाइन गोलमुरी से जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित किये गए हैं. निवर्तमान थाना प्रभारी संजीव कुमार झा से उन्होंने विधिवत प्रभार ग्रहण किया.
नए थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनका स्वागत करने वालों का तांता लग गया. मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम भाजपा नेता लीटा राम मुर्मू ने गुलदस्ता देकर नए थाना प्रभारी का उनके कार्यालय कक्ष में स्वागत किया . इसके अलावा समाजसेवी भूदेव भकत ने भी नए थाना प्रभारी का कोकदा ग्रामवासियों की ओर से शाल ओढाकर स्वागत किया .
प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने आशा व्यक्त किया की नए थाना प्रभारी क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में अमन -चैन स्थापित करने का काम करेंगे. उन्होंने थाना प्रभारी को आश्वस्त किया की विधि -व्यवस्था के संधारण में जहाँ भी उनकी आवश्यकता होगी वो हाज़िर रहेंगे .
थाना प्रभारी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया की सभी लोगों से समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम किया जायगा. अपराधी बचेंगे नही और निर्दोष को कोई भी परेशान नहीं कर सकेगा .