Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : एक्सेल इंडिया लिमिटेड में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ग्राम प्रधान ने विधायक रामदास सोरेन द्वारा आन्दोलन को पार्टी से जोड़ने वाली बात को बताया गलत

जादूगोड़ा : स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा तीन सूत्री मांगों को लेकर एक्सेल इंडिया लिमिटेड कंपनी गेट के सामने रोआम पारंपरिक ग्राम प्रधान बलराम मार्डी नेतृत्व में समिति ने और एक मांग जोड़ा है जिसमें कहा गया है की इंजीनियर असिस्टेंट मैनेजर और एसोसिएट पदों पर तत्काल यहां के पढ़े लिखे डिप्लोमा प्राप्त युवाओं को कंपनी के दूसरे यूनिट में प्रशिक्षण दिया जाये  ताकि कंपनी चालू होने के बाद उनको यहां पर नौकरी मिल सके l समिति के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान बलराम मार्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को कंपनी से वार्ता करने के लिए पहल करने हेतु लिखित आवेदन दिया l  प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी केशव भारती ने प्रतिनिधि मंडल से पूरी जानकारी प्राप्त किया  और आश्वासन दिया की अति शीघ्र अपने स्तर से वार्ता करवाने की दिशा में पहल करेंगे।

बलराम मार्डी – ग्राम प्रधान 

विधायक रामदास सोरेन के द्वारा आंदोलन को लेकर पार्टी इस तरह टिप्पणी करने के कारण स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान बलराम मार्डी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मैं रोआम ग्राम का पारंपरिक ग्राम प्रधान हूं विधायक  को मैं बता देना चाहता हूं कि हमारे द्वारा एक्सेल इंडिया लिमिटेड कंपनी से हम लोग यहां की स्थानीय लोगों के लिए यहां के ग्रामीणों के लिए रोजगार की मांग कर रहे हैं l विधायक महोदय इस आंदोलन को पार्टी का नाम देकर एक पारंपरिक माझी बाबा को अपमान कर रहे हैं मैं उनके बातों का निंदा करता हूं l  हम लोगों को भरोसा हुआ की बाबूलाल सोरेन हमें अधिकार दिला सकते हैं इसलिए उनको समिति का संरक्षक बनाया हमारे समिति स्थानीय ग्रामीण का है ना कोई राजनीतिक पार्टी का आज बड़ी शर्म की बात है विधायक को अपने समाज के लोग और मांझी बाबा को नहीं पहचाना चिंता का विषय है। मौके पर मुख्य रूप से तेरंगा माझी सूतरेत सुखलाल हेंब्रम, भुंडा मुर्मू, सायबा हेंब्रम, लिटाराम मुर्मू, चंद्रकांत सोरेन, बागुन केराई और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!