Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया के स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में गुजरात की प्लास्टिक कंपनी ने 40 प्रशिक्षुओं का किया चयन प्रशिक्षण के बाद किया जायगा स्थाई

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज परिसर में गुजरात के बड़े कम्पनियों में से एक “ज्योती प्लास्टिक” कंपनी में सत्र 2021-23 के इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 22 और फीटर ट्रेड के 18 छात्रों को मिलाकर कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों को कम्पनी में सिलेक्शन किया गया. सभी छात्रों का चयन कम्पनी के एचआर संदीप कुमार तथा प्रभात कुमार द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से सभी छात्रों से बारी-बारी से इंटरव्यू लेने के पश्चात् ही किया गया. इस इन्टरव्यू में फीटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के कुल 74 प्रशिक्षणार्थियों ने जाग लिया था जिसमें 40 छात्र – छात्राओं का चयन हुआ. ई-मेल के माध्यम से कम्पनी के और से दिया गया पत्र के अनुसार सभी को छः माह के प्रशिक्षण के दौरान 16,500/- रु. मासिक वेतन दिया जाएगा और छः माह के प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कम्पनी के नियमानुसार जुनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर नियुक्त किया जाएगा और वेतन में 25% का बढ़ोतरी किया जाएगा. इस दौरान प्लेसमेंट के सम्बन्ध में संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहली से पूछे जाने पर उन्होंने बताया हमारी संस्थान’ प्रशिक्षण के साथ-साथ लेसमेन्ट देने का काम भी करती है. इसके पहले भी हमने देश के विभिन्न छोटे-बड़े कम्पनियों में छात्र-छात्राओं का लेसमेन्ट करा चुके हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह का प्रेसमेन्ट’ होते रहेगा. इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षण मंडली राजन पाल, अभिषेक कालिन्दी, संजीत राऊत, पिजुस पात्र, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!