Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : एक्सएलआरआई में आयोजित होने वाले ऑनसेंबल-वल्हल्ला के 24वें संस्करण में धमाल मचाएंगे प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी आइडिया समिट में इंडस्ट्री के दिग्गज देंगे लेक्चर, 2 नवंबर से हो रही है शुरुआत

जमशेदपुर: एक्सएलआरआई में ऑनसेंबल- वलहल्ला का 24वां संस्करण 2 से 5 नवंबर तक आयोजित होने जा रहा है।इसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी धमाल मचाएंगे। एक्सएलआरआई की ओर से होने वाले इस एनुअल कल्चरल, स्पोर्ट्स व मैनेजमेंट फेस्ट की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस दौरान करीब 40 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

45 से अधिक बी स्कूलों की टीम होंगी शामिल – कार्यक्रम में देश भर के 45 से अधिक बिजनेस स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस वर्ष ऑनसेंबल वलहल्ला की थीम “अनंत काल की गूंज” तय की गयी है। 2 नवंबर को टाटा  ऑडिटोरियम में उक्त लांचिंग के साथ ही ऑनसेंबल वलहल्ला का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व सीईओ एवं संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर होंगे। श्री नायर टाटा आडिटोरियम में बी स्कूल के छात्रों-शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान द नेक्स्ट जेन लीडर, स्ट्राइक या यील्ड, वॉर ऑफ विट के साथ ही 30 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मैनेजमेंट से जुड़े इवेंट होंगे।

आइडिया समिट में आएंगे नए विचार – इस कार्यक्रम में आइडिया समिट का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होने के साथ ही अपनी बातों को प्रस्तुत करेंगे। इस साल, एसएचओ, सीएचआरओ और बिजनेस जैसे कई पैनल के साथ क्रिएटिविटी के क्षेत्र में विख्यात विश्वपति सरकार खास तौर पर शामिल हो रहे हैं। इसी तरह फाइनांस से संबंधित पैनल में स्टॉक्लोपेडिया से मोहित व मायुना जैन, हर्ष व हेत्वी कामदार, इंटरप्रेन्योर पैनल में सौम्या टंडन व श्रेया मेहता जबकि सीएचआरओ पैनल में महिंद्रा के एचआर हेड विनय अग्रवाल व अरविंद ग्रुप के असीम जगदाले खास तौर पर शामिल हो रहे हैं।सभी प्रतिस्पर्धियों को विशेष रूप से आइडिया समिट में विद्यार्थियों से रूबरू करवाया जायेगा।

शहरवासियों को गुदगुदाएंगे स्टैंडअप कामेडियन निशांत सूरीफेस्ट का सबसे मनोरंजक सेगमेंट द प्रो-शो इस साल खास होगा।आगामी 3 नवंबर को प्रसिद्ध ‘इंडियन ओसियन’ बैंड की प्रस्तुति होगी, जबकि 4 नवंबर को स्टैंडअप कॉमेडियन निशांत सूरी कामेडी नाइट में परफॉर्म करेंगे। वहीं 5 नवंबर की शाम बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर अमित त्रिवेदी अपनी आवाज से सभी को मदहोश करेंगे।इस शो में इंट्री पास के जरिये होगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!