Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पीएम नरेंद्र मोदी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास समेत कई योजनाओं का किया शिलान्यास, टाटानगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल, बच्चों के साथ ग्रहण किया खाना

जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत 551 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन / राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में झारखण्ड के राज्यपाल शामिल हुए l

इस मौके पर आयोजित समारोह के अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ भारतीय रेलवे नेटवर्क की दक्षता और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में व्यापक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे नेटवर्क विश्व स्तर पर सबसे बड़ी व सबसे विकसित प्रणालियों में से एक है, जो देश भर में लोगों एवं वस्तुओं के आवागमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे उल्लेखनीय पहलों से रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षा क्षेत्रों और स्टेशन परिसरों  की स्वच्छता और कार्यक्षमता में अहम सुधार हुए हैं। प्रधानमंत्री झारखंड में रेलवे नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। झारखंड में टाटानगर एवं अन्य रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।

राज्यपाल ने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ जैसी पहल विकसित भारत विकसित भारत @2047 की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने विकसित भारत के लिए अन्य योजनाओं यथा- ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘जल जीवन मिशन योजना’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ इत्यादि की शुरुआत की है जिससे लोगों को काफी सुविधा प्राप्त हो रही है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर साउथ ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल, टाटा में आयोजित ‘2047 का विकसित भारत विकसित रेल’ विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल ने अन्नामृत फ़ाउंडेशन में जाकर वहाँ की कार्यप्रणाली को देखा एवं वृक्षारोपण भी किया। अन्नामृत फ़ाउंडेशन के द्वारा बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है।

इस मौके पर सांसद जमशेदपुर विद्युत वरण महतो, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक  किशोर कौशल समेत अन्य मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!