Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : मानगो के अमरनाथ सिंह हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार , दोनों ने काण्ड में संलिप्तता कबूली , भेजे गए जेल

जमशेदपुर : पिछले दिनों दुमका जिला के बासुकीनाथ में हुए जमशेदपुर के अपराधकर्मी अमरनाथ सिंह हत्याकांड में जमशेदपुर पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार दोनों  अपराधियों ने हत्या की बात स्वीकार की है . गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी , तथा दूसरे का नाम अभिषेक सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह है . नगर पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता में दोनों अपराधियों को पेश कर इनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है . गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. दीपक उर्फ़ टेका चौधरी पर शहर के अन्य थानों में भी हत्या का प्रयास , आर्म्स एक्ट और लूटपाट का मामला पहले से दर्ज है.

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस पुलिस ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की दो अपराधी अवैध हथियार और गोलियों के साथ सड़क मार्ग से जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे हैं . इसके बाद एमजीएम थाना प्रभारी राजू कुमार एक छापेमारी दल का गठन किया गया और कोलकाता जाने वाली साईं बस को रोककर जांच -पड़ताल की गयी उसी दौरान दो लोग बस में पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे जिसके बाद पुलिस को शंका हुई और इसके बाद जब पुलिस ने दोनों का नाम -पता पूछा और उनकी तलाशी ली तो दीपक उर्फ़ टेका चौधरी के पास से पुलिस को एक देशी पिस्तौल और तीन गोली तथा अभिषेक सिंह के पास से तीन जिन्दा गोली बरामद हुआ . गहन पूछताछ करने के बाद दोनों पारधियों ने बासुकीनाथ में हुए अमरनाथ सिंह हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की . इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया . पुलिस ने  गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एमजीएम थाना काण्ड संख्या – 96 / 2023 अंकित कर भादवि की धारा – 25 ( 1-B ) A 26 ,35 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!