Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

पोटका : सुभाष संस्कृति परिषद मनाएगी पोटका के गांवो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती पूरे प्रखंड में आयोजित होगा कार्यक्रम

जमशेदपुर : सुभाष संस्कृति परिषद जमशेदपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 जनवरी 2024 को पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों में देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127 वी जयंती विभिन्न कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से आयोजित करेगी l इस बारे में जानकारी देते हुए नेताजी जयंती के संयोजक सुनील कुमार दे ने बताया की 23 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे नुआग्राम प्राथमिक  विद्यालय से कार्यक्रम की शुरुआत होगी l इस अबसर पर प्रभातफेरी, नेताजी की जीवनी पर परिचर्चा, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे। सुबह 10.30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर हल्दीपोखर में भी नेताजी मनाई जायेगी। इस अबसर पर प्रभात फेरी, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं नेताजी की जीवनी पर आलोचना ,प्रश्न उत्तर  प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होंगे। अपराह्न 2 बजे खैर पाल के नेताजी चौक में नेताजी जयंती मनाई जायेगी।इस अबसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा भब्य प्रभातफेरी,विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं,नेताजी की जीवनी पर आलोचना सभा,प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्ज्यक्रम और पुरस्कार वितरण आदि होंगे। इस नेताजी जयंती को सफल बनाने के लिए संस्था ने सभी लोगों को आमंत्रित किया है l

इन गांवो से आजदी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की अमूल्य यादें जुड़ी है .  नेताजी सुभाषचंद्र बोस 1939 को आजादी की लड़ाई की अलख  जगाने हल्दीपोखर के हांड़ी हाट और कालिकापुर गांव में आए थे और उन्होंने जनसभा की थी. जिसके बाद इन गावों में क्रांति की ज्वाला भड़क उठी थी .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!