Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

मानुषमुड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान सह विदाई समारोह

चाकुलिया : मानुषमुड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान व बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल समिति के अध्यक्ष समर सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर मोहंती, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सुषमा सोरेन व सम्मानित अतिथि के तौर पर उप प्रमुख मुन्ना होता, बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ हंसदा शामिल हुए. इस अवसर पर मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक श्री महंती ने कहा कि बच्चे का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है. माता-पिता शिक्षक – शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरु के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं. सदैव विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार सहयोग करते रहेगा. साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक छोटा भुजंग टूडू ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सदैव मैट्रिक एवं विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. मार्गदर्शन व आशीर्वाद से विद्यार्थियों में काफी निखार आता है. समय-समय पर पढाई के अलावे जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी सहभागिता सदैव विद्यार्थियों का रहता है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं अपने अनुभव एवं उदगार अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रकट किए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के शिक्षक सत्यजीत पात्र ने किया. इस मौके पर शिक्षक हरिपद महातो, गोपाल घोष, सोनाली रानी दत्त,पंकज अगरबाल, रंजीत माझी, महादेव मुर्मु, सुबर्त प्रधान आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!