Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

डोबो में शिव महापुराण कथा की तैयारी जोरों पर कथा स्थल पर हुआ भूमि पूजन पंडित प्रदीप मिश्र करेंगे कथा की अमृत वर्षा

जमशेदपुर :  आगामी 05 से 09 फ़रवरी तक डोबो में आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा के लिए आयोजको ने तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में काजू बगान डोबो में कथा स्थल पर पंडाल निर्माण के लिए भूमि खंडन एवं पूजन संपन्न हुआ. झारखण्ड के प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य  पंडित आनंद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ वास्तु के अनुसार पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन करवाया. उन्होंने बताया की यह झारखण्ड का सौभाग्य और आयोजन समिति का प्रयास है की जमशेदपुर ही नहीं आस -पास के लोगों को भी इस कथा के अमृतपान का अवसर मिलने जा रहा है. किसी भी स्थाई या अस्थाई निर्माण कार्य के लिए वास्तु का सही होना बहुत जरुरी है. इसीलिए वास्तु निरीक्षण  करने के बाद उचित कोण पर भूमि पूजन किया गया है.

आयोजन समिति की सचिव रंजीता वर्मा ने बताया की भारत के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले आगामी 05 फ़रवरी से 09 फ़रवरी तक यहाँ शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा करेंगे. इसके लिए वृहत स्तर पर टीम बना कर तैयारी की जा रही है. विशाल टेंट का निर्माण किया जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं रहेगी सभी लोग एक साथ एक ही पंक्ति में बैठ कर कथा का अमृतपान करेंगे.आयोजन की  व्यवस्था को सँभालने के लिए पुरुष और महिला स्वयंसेवको की टीम कार्यरत रहेगी.  इसके अलावा जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से दान देना चाहें वो कमिटी के पास जमा कर सकते हैं . उसकी रसीद उन्हें दे दी जायगी. उन्होंने बताया की आयोजन से पूर्व ही अलग -अलग राज्यों से लोगों के फोन आने शुरू हो गए हैं . उन सभी लोगों के ठहरने की भी यहीं व्यवस्था की जा रही है. आयोजन के दौरान चारों दिन नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था रहेगी.

इस भूमि पूजन में टाटा संदीप,विजेंद्र सिंह,शशांक शेखर,संगीता कुमारी विनोद गुप्ता,राहुल आनंद,राजेश सिंह, महेश , सुरेश कुमार,शरद मंडल, मनोज कुमार,सुदर्शन सहित कमिटी के अन्य लोग शामिल थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!