घाटशिला कॉलेज में पेयजल एवं संरचना निर्माण की मांग को लेकर मंत्री एवं उच्च शिक्षा निदेशक से मिले प्राचार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला :  घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने रांची जाकर झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक गरिमा सिंह से मिलकर कॉलेज के विकास में सहयोग मांगा. प्रचार्य सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि घाटशिला महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय का सबसे अधिक विद्यार्थी वाला कॉलेज है. यहां पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के हैं. गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या हो जाती है. प्राचार्य ने मंत्री से महाविद्यालय परिसर में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाने का आग्रह किया. प्राचार्य के मांग पर सरकार के पेयजल में स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विभागीय स्तर से घाटशिला कॉलेज के छात्रों की सुविधा के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. जगह-जगह चापानल लगवा दिए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने उसी समय अपने विभागीय अधिकारी को  निर्देशित भी कर दिया.

इसके बाद प्राचार्य डॉ आर के चौधरी रांची के नेपाल हाउस स्थित उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह से मिलकर घाटशिला महाविद्यालय की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में हर शेक्षणिक वर्ष में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. कई नए पाठ्यक्रम एवं अध्ययन केंद्र खुल रहे हैं. कॉलेज स्टाफ के रहने के लिए कोई क्वार्टर नहीं है और ना ही इसके लिए पर्याप्त भूमि है, जहां स्टाफ क्वार्टर बनवाए जा सके. इस हेतु पांच  एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है. प्राचार्य ने इसका विस्तृत प्रस्ताव कोल्हान विश्वविद्यालय के माध्यम से जमा भी करवाया. प्राचार्य के इस प्रस्ताव से सहमत होकर सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के की निदेशक गरिमा सिंह ने आश्वस्त किया कि भूमि की उपलब्धता को लेकर विभागीय स्तर से साकारात्मक पहल की जाएगी. इस मौके पर प्राचार्य के साथ डॉ पीके गुप्ता, डॉ एस के सिंह, डॉ एस पी सिंह एवं समीर कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें