चाकुलिया : पेपर मिल के विरोध में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

चाकुलिया: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति बहरागोड़ा विधानसभा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के जामडोल गांव स्थित स्टार्क राइज पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है. सदस्यो ने समिति द्वारा फैक्ट्री से निकलते हानिकारक धुआं से हो रहे वायु प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाने, डीप बोरिंग से पानी निकालने की बजाए फैक्ट्री में गंदी पानी का उपयोग करने, फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को अन्यत्र बहाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा. तब तक धरना जारी रहेगा. अभी तक प्रशासन या पेपर मिल प्रबंधन द्वारा धरना समाप्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!