चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में बेकाबू हो चुके डेंगू की रोकथाम हेतु नगर प्रबंधक मोनिस सलाम की अगुवाई में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने वार्ड संख्या 9 में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान विशेष रूप से ऐसे स्थानों को टारगेट किया गया जहां से अधिक मात्रा में डेंगू का लार्वा मिलने की संभावना थी. इस क्रम में जुर्माना हेतु माज़ ट्रेडर्स के स्क्रैप विक्रेता को 300 रु, अलीमुद्दीन खान को 100 रु, गौरव झुनझुनवाला के मशरूम फैक्ट्री को 1000 रू एवं विकास लोधा के साबुन फैक्ट्री को 500 रुपए का चालान किया गया. संयुक्त टीम द्वारा सभी प्रभावित स्थानों पर पनप रहे लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं एहतियात न बरतने एवं दोबारा लार्वा पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही को चेतावनी दी गई. साथ ही एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया कि संयुक्त टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसलिए लोगों से अपील की जाती है कि अपने घर या आसपास कहीं भी जल जमाव नहीं होने दें. इस मौके पर कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, लखींद्र नाथ माहली, ग्लोरिया भेंगरा, एसआई पीतांबर मंडल, एलटी प्रवीर बेहरा, एमआई विकास कुमार गिरि, आरएन महतो, कल्लोल गिरि, राम कृष्ण पानी आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल