चाकुलिया : भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षा बंधन गुरुवार को चाकुलिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी, मिठाई खिलाकर कलाई में राखी बांधी और भाई के लंबी उम्र की कामना की. बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत बांधकर जहां लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने भी अपने बहनों को उपहार भेंट कर रक्षा का वचन दिया. इस अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे नए-नए कपड़ों में नजर आए. रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. सोशल मीडिया के जरिए भी बहनों ने अपने भाइयों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बाजार में दिन भर चहल पहल रहा. खासकर मिठाई दुकानों में ज्यादा भीड़ देखी गई.
