चाकुलिया :चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. इस दौरान विद्यालय की बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी आयु की कामना की. रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय की कक्षा नवम एवं दशम की बहनें स्थानीय थाना जाकर थाना प्रभारी वरुण यादव समेत अन्य जवानों के कलाई पर राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर विद्यालय में मेहंदी रचाओ एवं थाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय की बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीता महतो ,द्वितीय स्थान अंकिता सिंह एवं तृतीय स्थान अंतरा दास रही. वहीं थाली सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विमला टुडू ,द्वितीय स्थान दोलन दास एवं तृतीय स्थान दीपिका दास को प्राप्त हुआ. इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले बहनों को विद्यालय के सचिव अमित भारतीय, समिति सदस्य हार्दिक यादव एवं विद्यालय की मैत्री भारती की संयोजिका उपासना यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक आचार्य मनोज महतो, तापस बेरा, अरुण महतो, दिलीप महतो, शांतनु घोष,हरिपद महतो, गौर हरि दास, विप्लव कुमार, लक्ष्मी सिंह, मनीषा महतो, सीमा पांडे, नमिता राउत, बिपाशा महतो, आनंदिता करुणामय आदि उपस्थित थे.