Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया के धानघोरी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पहुंचा रामलाल हाथी खिड़की तोड़कर खाया चावल, नहीं रुक रहा हाथियों का आतंक

चाकुलिया: मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी गांव में रामलाल नामक जंगली हाथी ने बीती रात धानघोरी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर की खिड़की को तोड़कर उसमें रखे एक क्विंटल चावल खाकर और पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे हाथी स्कूल के रसोई घर की खिड़की तोड़कर रसोई घर में 3 बोरियों में रखे एक क्विंटल चावल को खाकर और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया है. हाथी आने की सूचना पाकर ग्रामीण जूटे और मशाल जलाकर हाथी को खदेड़ा.इधर एक हाथी ने मानुषमुड़िया में मुख्य सड़क के किनारे स्थित निगमानंद आश्रम की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया है. आश्रम के मुख्य गेट को तोड़कर हाथी आश्रम परिसर में घुसा और पीछे की चहारदीवारी तोड़कर बाहर निकल गया. हाथी को भगाने में ग्रामीण रात भर परेशान रहे. गौरतलब है कि इस इलाके में विगत कई माह से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. जंगली हाथी चावल खाने के लिए स्कूलों के रसोई घर में हमला कर रहे हैं. जंगली हाथी अब तक कई स्कूलों को निशाना बना चुका हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!