Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आर एस एस ने मनाया जादूगोड़ा में अम्बेडकर जयंती,9 से 24 अप्रैल तक मनाया जायगा राम जन्मोत्सव

जादूगोड़ा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जादूगोड़ा इकाई ने जादूगोड़ा दयाल मार्केट में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई . इस मौके पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी .

इस मौके पर जादूगोड़ा प्रवास के लिए उपस्थित संघ के जमशेदपुर महानगर सत्संग प्रमुख रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र की नीँव संविधान के माध्यम से रखी जाती है.बाबा साहेब का इस राष्ट्र के निर्माण में अहम् योगदान है . संघ के सभी कार्यकर्त्ता सजग हो जाएँ क्योंकि रामनवमी और हनुमान जयंती का त्यौहार समीप है. उन्होंने कहा की सभी आयोजन 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रामजन्मोत्सव काफी भव्य और अनुशासित तरीके से होना चाहिए . इसके लिए किसी भी जुलूस या झांकी के आयोजन में यह ध्यान रखा जाये की आधा रोड छोड़ कर चलें ताकि रस्ते पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति को तकलीफ नहीं हो. संघ का कार्य समाज में चेतना लाकर आपस में सभी को जोड़ना है इसी उद्देश्य को लेकर सभी कार्यकर्त्ता चलें .

जादूगोड़ा की फायरब्रांड हिंदूवादी नेत्री अरुणा सारंगी ने कहा की सभी त्यौहार बहुत ही भव्य  तरीके से मनाया जायगा. पहली बार आद्या शक्ति महिला अखाड़ा नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए महिला अखाडा निकालने जा रही है . जिसमे कई तरह के खेलों और युद्ध कौशल का प्रदर्शन लोगों को देखने मिलेगा .

इस अवसर  पर , राजनाथ मिस्त्री,एम के दुबे संजय प्रसाद , रोहित राकेश सिंह,राजकुमार साहू ,राजेश कुमार ,रवि रावल, अर्चना सिंह उषा साहू,अमर सिंह, विजय प्रताप सिंहदेव, गुंजन यादव सहित संघ के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!