रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुई। इस बार हंगामा विपक्ष ने नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष ने शुरू किया। विधायक प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्पीकर के बारे मीडिया में बयान देकर विधानसभा की अवमानना किया है। इसलिए उनपर कार्रवाई हो।
इस बात को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक वेल में आ गए, जिसके बाद अमर बाउरी ने पुरजोर तरीके से प्रदीप यादव की बातों को विरोध किया और कहा कि विधानसभा के खाता बही की बात करें तो अभी भी प्रदीप यादव जेवीएम के विधायक हैं और बाबूलाल उनके अध्यक्ष हैं। इसलिए प्रदीप यादव को बाबूलाल के बारे में ऐसी बातें करनी शोभा नहीं देती।
बाउरी ने प्रदीप यादव को बाबूलाल से माफी मांगने को कहा, जिसका सत्ता पक्ष ने विरोध किया। प्रदीप यादव ने कहा कि यदि वो जेवीएम के विधायक हैं तो फिर इस हिसाब से वो जेवीएम की तरफ से सदन के नेता हैं।ऐसे में बाबूलाल उनसे विचार-विमर्श क्यों नहीं करते। बिना बात वो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने बैठे हैं। इतने कहते ही दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा तेज हो गया और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित कर दी।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल