सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, गाय चोरी करने के आरोप मे एक युवक को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Chaibasa :-पश्चिमी सिंहभुम जिले के सदर थाना की पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक प्रतिदिन 20 लिटर दूध देने वाली गाय को चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ ली है, दरसल दिनांक 28/08/2023 की रात्रि में महादेव कॉलोनी निवासी पप्पू साव की जर्सी गाय को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से चोरी कर ली गयी थी। गाय कीमत लगभग 80000 रु० थी और वह 10 लीटर दूध देती थी । इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सदर थाना द्वारा चोरी गए गाय को बरामद किया गया और इस कार्य मे संलिप्त चोर को भी पकडा गया है। जिसमे गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता निम्न प्रकार है
सीदयू बानरा , उम्र- 30वर्ष,
पिता- राम बानरा,
सा०- बासा टोंटो, थाना- मुफ्फसिल , जिला- प० सिंहभूम चाईबासा ।

बरामद गाय के साथ सदर थाना पुलिस

Leave a Comment

और पढ़ें