जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित नेताजी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यीशु मसीह की स्मृति में क्रिसमस दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया. कार्यक्रम में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने कलरिंग ऑफ क्रिसमस ट्री और संता क्लॉस, कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, कक्षा चार-पांच के बच्चों ने क्रिसमस ट्री डेकोरेशन, कक्षा छह से 10वीं तक के बच्चों ने बेस्ट ऑफ वेस्ट, तथा कक्षा 11हवीं से 12वीं तक के बच्चों ने फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया. कार्यक्रम में विजेताओं का चुनाव विद्यालय के शिक्षकों ने किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को यीशु के जीवन व आदर्शों को आत्मसात करने की सीख दी. साथ ही बताया कि जीवन में क्षमा अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही सांता क्लाज के पोशाक में सजे बच्चों ने उपहार वितरण किये. कार्यक्रम में बच्चों को सांता के जीवन से मिलने वाले संदेशों से भी अवगत कराया गया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल