Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया मे सान्ताड़ी सांवरे पाथाम होलोङ गाडा हेलमेल सम्मेलन संपन्न संथाली साहित्य के प्रसार पर जोर

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित धर्मशाला में रविवार को होलोङ पाथाम कुमुट चाकुलिया के तत्वावधान में एक दिवसीय सान्ताड़ी सांवरे पाथाम होलोङ गाडा हेलमेल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि शोभनाथ बेसरा शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शोभनाथ बेसरा ने कहा की अर्धवार्षिक प्रकाशित संताली पत्रिका होलोङ गाडा का संताली साहित्य विकास में अहम योगदान है. इस पत्रिका के माध्यम से पाठकों को नई-नई सोच विचार विचारों को उजागर करने का काम कर रहा है. इस पत्रिका के माध्यम से नए-नए लेखक युवाओं साहित्य सृजन में अग्रसर हो रहे हैं‌. उन्होंने कहा यह पत्रिका समाज में आईना के रूप में कम कर रहा है. इसे आगे ले जाने के लिए समाज के सभी लोगों ककी योगदान की जरूरत है. संताली पत्रिका होलोङ गाडा के प्रधान संपादक मोहन चन्द्र बास्के ने कहा यह पत्रिका आरएनआई और आईएसएसएन निबंधित पत्रिका संताली पत्रिका है. इस पत्रिका में  पीएचडी रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थियों का लेख का भी प्रकाशित किया जाता है. इस पत्रिका के माध्यम से नए-नए संताली लेखक अपना लखन सामग्री प्रकाशन हेतु भेजते हैं. सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने साहित्य के अलग-अलग आयाम पर विस्तार से बताया गया. इस सम्मेलन में कहानी कविता आदि पर भी विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान किया गया. सम्मेलन में सुनील कुमार मुर्मू सलीम चंद्र सोरेन रविचंद्र माण्डी प्रोफेसर अंजलि दलाई, बिकल बेसरा, दिनेश कुमार माण्डी, खेलाराम मुर्मू बलिया माण्डी आदि ने अपनी स्वरचित कहानी कविता आदि प्रस्तुत किया. इस मौके पर भुजंग टुडु, मानिक हांसदा, पीतांबर मांझी, आदित्य माण्डी, प्रोफेसर श्याम सी टुडू, सुभाष चंद्र माण्डी, शंकर सोरेन, जोबा मुर्मू, श्रीनाथ मुर्मू, रजनीकांत माण्डी, शोभा हांसदा, सुशीला हांसदा, मोहन चंद्र बास्के, पीतांबर हांसदा, सोनोत टुडू, बदेन मुर्मू, सालखु मुर्मू, डमान चंद्र हांसदा, सुधीर चंद्र मुर्मू, पृथ्वी नाथ हांसदा, पीरू माण्डी आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!