Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया में 2 अक्तूबर को आयोजित होगा संथाली लेखक संघ का 14वां वार्षिक सम्मलेन,कमिटी गठित

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित केएनजे उच्च विद्यालय में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ झारखंड शाखा की ओर से मानिक हांसदा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पूर्व निर्धारित दिनांक 2 अक्टूबर को टाउन हॉल में झारखंड में आयोजित अखिल भारतीय संताली लेखक संघ झारखंड शाखा का 14वां वार्षिक सम्मेलन आयोजन करने के बारे में चर्चा किया गया. उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड टाईगर सह कल्याण मंत्री चम्पाई सोरेन को बुलाने का निर्णय लिया गया. आयोजित सम्मेलन की सफल संचालन के लिए आयोजक कमिटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से आसेका झारखंड के महासचिव शंकर सोरेन को चेयरमैन, डमन चन्द्र हांसदा को सचिव, पिरु हांसदा को कोषाध्यक्ष, रामजीत बास्के को खाद्य प्रबंधक रुप में चयन किया गया. उक्त सम्मेलन में झारखंड के संताली साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा. आयोजित सम्मेलन के दौरान झारखंड शाखा कमिटी का पुनर्गठन किया जाएगा. इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल, उड़िसा, बिहार और झारखंड से हजारों संताली साहित्यकारों का महाजुटान होने की संभावना है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अगला बैठक 20अगस्त को केएनजे उच्च विद्यालय में रखा गया. इस मौके पर होलोंग गाडा संताली पत्रिका के संपादक मोहन चंद्र बास्के, झारखंड शाखा सलाहकार भुजंग टुडू, सोभा हांसदा, पितांबर हांसदा, बैजू माण्डी, सनत टुडू, बदेन मुर्मू, , बिष्णु कुमार मुर्मू,  सुबल हेम्ब्रम, नबकुमार हेम्ब्रम, जोबारानी सोरेन, डमन चन्द्र हांसदा, रामजीत बास्के, सुभाष चन्द्र माण्डी, अर्जून कुमार टुडू, रजनी कान्त माण्डी, जयपाल हांसदा, पिरु हांसदा, सुधीर चंद्र मुर्मू आदि उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!