जमशेदपुर : मानगो शनकोसाई हरि मंदिर के सामने समाजसेवी विक्की वर्मा ने छठव्रतधारियों के बीच गुरुवार को साड़ी और कद्दू का वितरण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने सेवा भाव से निशुल्क वितरण की जा रही साड़ी और कद्दू ग्रहण किया। समाज सेवी विक्की वर्मा ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर उनकी ओर से हर साल साड़ी और कद्दू का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर उनके साथ राजीव कुमार, तपन गोराई, कुश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल