Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बेनाशोल पंचायत भवन में आयोजित हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सीओ बीडीओ रहे उपस्थित आम जनता के बीच हुआ परिसंपत्तियों का वितरण, स्वयं सहायता समूहों को दी गयी 9 लाख की राशि

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार काफी ख़ास रहा . इस कार्यक्रम में जहाँ आम जनता के आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया वहीँ दो जुड़वां बच्चों का अन्नप्राशन और एक महिला की गोद भराई भी मौके पर उपस्थित मुसाबनी के अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो एवं बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमुनि हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित करके किया.

इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा की सरकार स्वयं चलकर आप सभी लोगों के द्वार आयी है . ताकि आप सभी लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके. हम सभी लोग जनसेवक हैं और आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं. वर्तमान में यह प्रयास है की इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सीधे -सीधे सरकारी कार्यालयों से जोड़ा जा सके. ताकि उन्हें अपना काम करवाने के लिए किसी बिचौलिए का सहारा नहीं लेना पड़े. अभी शिविर  में आये सभी आवेदनों के तत्काल निष्पादन का प्रयास होगा . फिर भी यदि कोई आवेदन छूट जाता है तो अगले शिविर में उसपर कारवाई की जायगी.

प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा की झारखण्ड सरकार के इस  कार्यक्रम का उद्द्देश्य ही यही है  की आम लोग आसानी से अपनी बातों को सरकारी अधिकारीयों तक पहुंचा कर उसका निदान पा सकें. अबतक जितने भी शिविर हुए हैं सभी में शत- प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करने का प्रयास हुआ है. और जो छूट गए उनका अगले कार्यक्रम में हर हाल में निष्पादन कर दिया गया है. अब आपलोग कार्यालय में आकर सीधे अपने सीओ और बीडीओ साहब से कभी भी मिल सकते हैं. वर्तमान में सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए कई महती योजनायें चला रही है. जिसमे बिरसा हरित ग्राम योजना, गृह विहीन लोगों के लिए अबुआ आवास योजना जैसी कई योजनायें हैं जिनका सीधा लाभ इन कार्यक्रमों के माध्यम से आपलोगों को देने की योजना है.

इस कार्यक्रम में उज्ज्वल योजना के तहत 10 परिवारों को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर का सेट 23 लोगों को कम्बल,9 लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ,4 लोगों को ऑन स्पॉट सर्वजन पेंशन,9 बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत धनराशी का चेक,छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए धनराशी का चेक 61 लोगों को सोना सोबरन धोती साडी लुंगी, बिरसा कृषि हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधों आदि का वितरण किया गया .

अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया ने किया बच्चों का अन्नप्राशन एवं महिला की गोद भराई

 इस कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही की कार्यक्रम स्थल पर ही एक ग्रामीण गर्भवती महिला की अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया ने संयुक्त र्रूप से गोद भराई की वहीँ दो जुड़वां बंच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया. यह इस कार्यक्रम की ख़ास बात रही जिससे पूरे कार्यक्रम स्थल में हर्ष का माहौल व्याप्त  हो गया.

जेएसएलपी एस के माध्यम से  4 महिला स्वयं सहायता समूहों को बांटी गयी 9 लाख की धनराशी

इस कार्यक्रम में महालक्ष्मी आजीविका सखी मंडल को -1.5 लाख ,आयो अन्चार आजीविका सखी मंडल को -1.5 लाख,जगतजननी माँ तारिणी सखी मंडल को 3 लाख,शगुन महिला मंडल को -3 लाख कुल 9 लाख रुपयों की धनराशी का ऋण वितरित किया गया .

इस मौके पर दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा , तेरेंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन, सुरदा पंचायत के मुखिया इस्साक बाखला सहित बेनाशोल पंचायत के उप मुखिया , सभी वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि,तथा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!