चाकुलिया : चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क में तरंगा गांव के समीप पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार मोहन बास्के (28) ओर 4 वर्षीय पुत्र पांचू बास्के गिरकर घायल हो गया. इस घटना से मोहन को सर पर चोट और बच्चे को हल्की चोट आई है. इसकी सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया. लेकिन उधर से बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इस दौरान आनंद आनंद में टिटून नंदी, राहुल महतो, बापी महतो ने घायल मोहन और उसके पुत्र को अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ संपा मन्ना घोष ने दोनो घायलों का इलाज किया.
