चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. साथ ही बुधवार को ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सकों की जानकारी ली और उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने एक्सरे मशीन का प्रयोग होता है या नहीं इसकी जानकारी भी ली. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि एक्सरे का उपयोग होता है, परंतु वर्तमान समय में लो वोल्टेज बिजली के कारण मशीन नहीं चला पाने की बात बताई. एसडीओ ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों से पूछा कि विगत दिनों सीएससी में हुई बैठक में लिए गए निर्णय पर अब तक क्या- क्या पहल किया गया है और सभी को उस बैठक में लिए गए निर्णय पर जल्द पहल करने की बात कही. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. एसडीओ ने ओपीडी जाकर चिकित्सक डॉ नरेश बास्के से बुधवार को किए गए उपचार की संख्या की जानकारी ली और अबतक अस्पताल से कितने बुखार के मरीज का इलाज किया गया इससे संबंधित जानलारी ली. उन्होंने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि बाजार के लैब में डेंगू की जांच पर प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच सिर्फ सीएचसी में किया जाए ताकि लोग इस बीमारी से भ्रमित ना हो.

Leave a Comment

और पढ़ें