Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

काशीडीह में घर- घर घुमे रामभक्त वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह ने सभी लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या जाने का दिया निमंत्रण कहा उत्सव के रूप में मनाएं उस दिवस को

जमशेदपुर : श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर उद्घाटन एवं रामलला पूजन समारोह को देशभर में यादगार बनाने के उद्देश्य से आरएसएस के साकची नगर के शारीरिक प्रमुख सौगंध सिंह के नेतृत्व में रामभक्तो ने रामजन्मभूमि अक्षत कलश पदयात्रा के साथ काशीडीह की हरेक गलियों का भ्रमण किया.

इस मौके पर शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता हिन्दू ह्रदय सम्राट अभय सिंह ने सभी रामभक्तो के साथ घर -घर जाकर राम मंदिर स्थापना समारोह में शामिल होने का आमंत्रण पत्र का वितरण किया और सभी लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया.

इस मौके पर अभय सिंह ने कहा की देश को जगाने के लिए सबसे पहले स्वयं को और फिर अपने घर को जगाने की जरुरत है. यदि हम इसमें सफल हो गए तो पूरे देश और समूचे विश्व में हिंदुत्व का डंका बजेगा. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया की उस दिन को दीपावली के रूप में मनाएं और कम से कम 11 दीपक अपने -अपने घर की ड्योढ़ी पर अवश्य जलाएं तथा प्रभु श्रीराम को प्रसाद अर्पण करके स्वयं भी खाएं तथा उसका वितरण भी करें. उन्होंने कहा की सभी लोगों के सुख दुःख को समझना तथा उनके निदान की दिशा में प्रयास करना और स्वास्थ्य विकार रहित समाज का निर्माण कर सभी के कल्याण की कामना करने का सिद्धांत ही हिंदुत्व है .

इस मौके पर नरेश अग्रवाल, शशि दुबे, राजेश त्रिपाठी , अंकित शुक्ला कन्हैया पुष्टि, नितेश सिंह , मनीष शर्मा सहित काफी संख्या में लोगों ने पदयात्रा किया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!