गम्हरियाः सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल कार्यालय में सरकारी और वन भूमि लूट का खेल जमकर चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि अंचल कार्यालय के नाक के नीचे आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 2 स्थित आसंगी मौजा (मंगलम सिटी के पीछे) में भू-माफिया ने दबंगई दिखा लगभग 3 एकड़ सरकारी जमीन (खाता नंबर 187, प्लॉट नंबर 88, 93, 94 व 96) में लगातार अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया है. भू-माफिया के सामने गम्हरिया अंचल प्रशासन नतमस्तक साबित हो रहा है. भू-माफिया ने जमीन को अवैध से रूप बांस-बल्ली से घेरकर गेट लगाने के बाद अब जेसीबी मशीन लगाकर काम करना शुरू कर दिया है.
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारियों के अनुसार रीतेश भालोटिया नामक व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन पर अपना होने का दावा कर बाउंड्री वॉल निर्माण कराया गया था. सूचना पर गम्हरिया सीओ मनोज कुमार ने इस साल 17 मार्च को उक्त सरकारी जमीन को बुलडोजर से ढाहकर कब्जा मुक्त कराया था. साथ ही सरकारी जमीन कब्जा नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद भू-माफिया ने गम्हरिया सीओ को चुनौती देते हुए जमीन पर कब्जा जमा लिया. उक्त जमीन को दोबारा कब्जामुक्त कराना गम्हरिया सीओ के लिए न केवल असंभव है बल्कि नामुमकिन है.
गम्हरिया अंचल अधिकारी ने कहा :-होगी कड़ी कार्यवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि सीओ मनोज कुमार सिर्फ कार्रवाई करने की बात कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इससे गम्हरिया अंचल प्रशासन संदेह के घेरे में आ गया है. लोगों का कहना है कि सीओ रसूखदार रीतेश भालोटिया पर कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती कर रहे हैं. वहीं सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल