चाकुलिया में राखी से सज गयी दुकाने 31 अगस्त को मनाई जायगी राखी, बाज़ार में हर मूल्य की राखियाँ उपलब्ध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इसे लेकर चाकुलिया का बाजार भी सज चुका है. चाकुलिया में जगह-जगह राखियों की दुकानें लगायी गई हैं. जहां बहनें अपने भाईयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीदारी के लिए पहुंच रही है. इन राखियों की दुकानों में पांच रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक की राखियां बेची जा रही है. सबसे ज्यादा डिमांड स्टोन वाली राखियों की है. वहीं महिलाओं के लिए भी लुंबा राखी दुकानों में उपलब्ध है. इस दौरान  राखी विक्रेता ने बताया कि इस वर्ष राखियां पहले से ज्यादा महंगी बिक रही हैं. बताया कि चाकुलिया में राखियां कोलकाता, मुंबई इत्यादि जगहों से स्टॉक में मंगवाये जाते हैं. इस वर्ष थोक दुकानदारों द्वारा ही राखियों के दर में बढ़ोत्तरी किये जाने के कारण खुदरा दुकानों में भी राखियों के दाम बढ़े हैं. इसके बावजूद दुकानों में तरह-तरह की राखियां रखी गई है. एक दुकानदार ने बताया कि राखियों की बिक्री लगभग पंद्रह दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है. कई बहनें अपने भाईयों को राखियां भिजवाती है. इसलिए पूर्व से ही राखी की बिक्री हो रही है. लेकिन इन चार-पांच दिनों में राखियों की दुकानों में ज्यादा भीड़ हो रही है. दुकानों में स्टोन वाली राखियों के अलावे, तरह-तरह के डोर, रुद्राक्ष डिजाईन, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर जैसे छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलु इत्यादि के राखी ज्यादा बिक रही हैं. इसके साथ ही इस वर्ष लाइटिंग वाली राखियां भी बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध है.

Leave a Comment

और पढ़ें