सिल्ली: सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने स्टेडियम परिसर में 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गूंज महोत्सव की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य कर रहे हैं मजदूर एवं स्वयंसेवकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। ज्ञात रहे की गूंज महोत्सव पूरे झारखंड में अपना पहचान बन चुका है। महोत्सव में स्थानीय कलाकार से लेकर बॉलीवुड के भी कलाकार शामिल होते हैं। महोत्सव का पहला दिन महिलाओं के लिए, दूसरे दिन किसानों के लिए एवं तीसरे दिन युवाओं को समर्पित रहता है। महोत्सव में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है इससे लोगों को काफी लाभ भी मिलता है तथा झारखंड के कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाते हैं। निरीक्षण के क्रम में सिल्ली विधायक ने स्टेडियम परिसर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला जिससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर प्रकाश राम, शिशिर महतो, संजय सिद्धार्थ, मनोज कोईरी समेत दर्जन लोग मौजूद रहे।