चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली गाँव की रहनेवाली खेतिहर महिला को खेत में धान रोपते समय सांप ने काट लिया . परिजनों द्वारा तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सको की निगरानी में रखा गया है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार कुचियाशोली पंचायत अंतर्गत कुचियाशोली गांव की रहनेवाली सोमवारी हंसदा अपने खेत में धान की रोपनी कर रही थी. उसी समय उसे अपने दाहिने पाँव में कुछ गड़ने का एहसास हुआ जब उसने अपना पाँव कीचड़ से बाहर निकला तो देखा की उसे सांप ने काट लिया है. आनन -फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहाँ मौके पर उपस्थित चिकित्सको ने उसका इलाज किया. मगर किस प्रजाति के सांप ने महिला को काटा है ये पता नहीं चल पाया इसलिए चिकित्सको ने महिला को 12 घंटो तक अपनी निगरानी में रखा है.