जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय दुर्गा पूजा के पूर्व संध्या एवं महालया के शुभ अवसर पर जमशेदपुर की अग्रणी समाजसेविका सपना यादव और चंदन यादव फैंस क्लब के सौजन्य से जमशेदपुर के भुईयांडी स्थित कालिंदी बस्ती में जरूरतमंद और बेसहारा 52 महिलाओं के बीच वस्त्र और फल का वितरण किया गया इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने समाजसेवी का सपना यादव के साथ मिलकर इस कार्य को पूरा करने में मुख्य रूप से संध्या , ध्यानेश्वरी, पिंकी , रामेश्वरी और पदमा का सराहनीय योगदान रहा।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल