पोटका : बाबूलाल सेवा सहयोग समिति गठित समाजसेवी सीमारानी मंडल बनी अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोटका :  पोटका के पिछली में समाजसेवी सीमारानी मंडल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की आदर्श मानकर बाबूलाल सेवा सहयोग समिति का गठन किया गया l

इस समिति में संरक्षक के रूप में रेणुका सरदार, अध्यक्ष सीमारानी मंडल, सचिव गुराय मुंडा,उपाध्यक्ष अंजन दास बनाए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए नवचयनित अध्यक्ष सीमारानी मंडल ने कहा की समिति के गठन का उद्देश्य समाज के अनितिम पायदान पर बैठे सुविधा से वंचित वर्गों की सेवा करना और उन्हें लाभ पहुँचाना है l इसके अलावा समाज में फैली कुरूतियों को समाप्त करने की दिशा में भी समिति कार्य करेगी l  उन्होंने कहा की स्वच्छ और इमानदार छवि के नेता बाबूलाल मरांडी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य करना भी समिति का उद्देश्य है l

इस बैठक में मुखिया सुखलाल सरदार, सुरेंद्र टुडू,चंचल मंडल, जयंत भकत,फलिंदर गोप,सागर मंडल, छुटू मुंडा,गुरुचरण सरदार, सुनील सरदार, कान्हु हेंब्रम,आशु गोप,बंकिम मुंडा उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें