Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

रांची में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का लिया ट्रायल जमशेदपुर से शामिल हुए चार खिलाडी

जमशेदपुर : झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, रांची में झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के द्वारा राज्य चयन के लिए प्रतिभागियो का ट्रायल लिया गया, जिसमे पूर्वी  सिंहभूम से चार प्रतिभागियो – साबिया मेहर, सरफराज अहमद, स्पर्श अश्मित् और अद्वैत भारती ने हिस्सा लिया. झारखंड सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में विभिन्न जिलो के खिलाड़ियों और खेल विशेषज्ञों को सॉफ्ट टेनिस के खेल के बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि एशियाई खेलों में इसका विशेष स्थान है. उनका हर संभव प्रयास होगा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके राज्य के लिए मजबूत टीम का गठन करना, जो अगामी अंडर-18 आयु वर्ग में 18वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता, टेनिस कॉम्प्लेक्स, आईजीएमसी स्टेडियम, विजय वडा, आंध्रप्रदेश में 15 से 19 अक्टूबर 2023 तक मे राज्य का प्रतिनिधित्व करे. इस चुनाव में दिलीप राज और सहरयार ने अपना योगदान रेफरी के रूप मे दिया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से झारखंड सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष -राजेंद्र प्रसाद, महासचिव -प्रमोद कुमार ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष मूलचंद सिंह, एसोसिएशन के सक्रिय सदस्यो का सारानीय योगदान रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!