जमशेदपुर :सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की संरक्षिका सह शहर की जानी मानी समाजसेविका रानी गुप्ता ने अपने संस्था के सहयोगियों के संग जमशेदपुर के सोनारी स्थित सैन्य शिविर में पहुंच कर भाई बहन के पवित्र त्यौहार “रक्षाबंधन” के पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों को , उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।
हर वर्ष भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर के सोनारी स्थित सैन्य शिविर में उत्साह पुर्ण माहौल में भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बिहार झारखंड की अग्रणी समाजसेवी संस्था ” सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड ” की संरक्षिका एवं शहर की प्रतिष्ठित समाजसेविका रानी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में उनकी संस्था की सहयोगियों की उपस्थित में पूर्वाहन 10:00 बजे पहुंच कर खुशी-खुशी देश की रक्षा में अमूल्य योगदान करने वाले वीर सैनिकों और अधिकारियों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार समारोह पूर्वक मनाया। मौके पर उपस्थित सैन्य अधिकारियों ने उपस्थित बहनों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए इस त्यौहार को मनाया । इस पुनीत बेला में संस्था की ओर से रानी गुप्ता और उनकी टीम की सहयोगी – पूर्णिमा देवी , पूर्णिया अग्रवाल, गीता देवी , सतवंत कौर उपस्थित मौजूद रही।