Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया : डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य मलेरिया विभाग की टीम पहुंची चाकुलिया

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के कारणों की जांच के लिए शनिवार को रांची से राज्य मलेरिया की एक टीम चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. राज्य मलेरिया पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची. इसमें राज्य मलेरिया पदाधिकारी डॉ. बिरेंद्र कुमार सिंह, सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एके मित्रा, राज्य एंटोंमोलॉजिस्ट सग्या सिंह, राज्य माइक्रोबायोलॉजिस्ट अंजली कुमारी, डॉ गीतांजलि शर्मा, डॉ देविश कुमार, डॉ सैयद सोफिया, डॉ पुनीत मिथिलेश कुमार जयंत कुमार एवं अन्य ने चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा डॉ रंजीत मुर्मू के साथ बैठक की.इस दौरान मलेरिया पदाधिकारी ने प्रखंड में होने वाली मलेरिया जांच के साथ-साथ डेंगू मरीजों की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पहली बार जिला का हर प्रखंड डेंगू से पीड़ित है. राज्य मलेरिया पदाधिकारी ने जांच व रिपोर्टिंग पर फोकस पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मरीज में डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं तो उसकी जांच भी कराई जाए. जिला के चिकित्सा पदाधिकारी को लगातार अस्पतालों के संपर्क में रहना चाहिए ताकि हर एक मरीज की रिपोर्टिंग हो सके. इस दौरान मलेरिया पदाधिकारी ने हॉटस्पॉट एरिया में कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की जांच करें. डेंगू को सही समय पर अगर इसे रोक नहीं गया तो यह बढ़ता ही जाएगा. इसके उपरांत मलेरिया टीम ने पाकुड़िया जाने की बात कह कर निकले. लेकिन स्वास्थ विभाग के टीम ने मलेरिया टीम को रेंगड़पहाड़ी ले गई. जबकि रेंगरपहाड़ी से डेंगू की कोई केस नहीं आई है. इससे मलेरिया टीम काफी नाराज हुई और फटकार लगाते हुए फिर से पाकुड़िया जाने को कहा. इसके उपरांत मलेरिया के पदाधिकारी पाकुड़िया पहुंचकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया. इस दौरान कई घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. मलेरिया की टीम घर-घर जाकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!