Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर के खाखड़ीपाड़ा में सामजसेवी रजनीकांत गोप की प्रतिमा का किया गया अनावरण

जमशेदपुर : जमशेदपुर ( Jamshedpur ) स्थित खाखड़ीपाड़ा के जाने-माने समाजसेवी एवं वीणा पाणी क्लब के संस्थापक की स्मृति में वीणा पाणी क्लब परिसर में रजनीकांत गोपी के मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बल्लू रानी सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं समाजसेवी करुणा में मंडल,समाजसेवी सुनील दे क्षेत्र की मुखिया चांद मणी बारदा , वार्ड पंचायत समिति सदस्य नारायण बेसरा,समाजसेवी नवदीप दास एवं नित्यानंद दास ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान काफी संख्या में रजनीकांत गोप  को चाहने वाले लोग एवं ग्रामीण महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए इसके साथ ही उनकी याद में टाटा मोटर्स परिवार कल्याण संस्थान के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें परिवार कल्याण संस्थान के योग्य चिकित्सकों की टीम ने योगदान दिया मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया ।

इसके साथ ही शहर के ख्याति प्राप्त  पूर्णिमा नेत्रालय संस्थान की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा का भी शिविर लगाया गया जिसका लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  वीणा पाणि संघ के वर्तमान अध्यक्षा पद्मावती गोप,  उपाध्यक्ष तपन कुमार महंती , सचिव रणजीत कुमार गोप, सुबोध गोराई,  देव गोप , विमल दास, वसंत दास , धनंजय दास आदि ने योगदान दिया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!