चाकुलिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधाशोली के छात्रों ने निकाली अमृत कलश यात्रा मिटटी संग्रह कर लगाया पौधा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधाशोली के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा सह  प्रभात फेरी निकाली. इस मौके पर विधार्थियों ने नाराओ से बुलन्द आवाज में लोगों को मिट्टी के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही नारा लगाते हुए विद्यार्थियों ने कहा की मेरे देश की माटी-उगले हीरा मोती, गर्व से कहो-मेरी माटी मेरा देश, माटी की रक्षा करो-देश का मान बढ़ाओ, देश की रक्षा-माटी की सुरक्षा आदि नाराओ के साथ पूरा गांव गुंजते हुए प्रभात फेरी विधालय में आकर समाप्त हो गया. यह प्रभात फेरी परिभ्रमण करते हुए गांव गांव जाकर घर घर से थोड़ा थोडा कलश में मिट्टी लाकर विधालय क्षेत्र में आम का पौधा लगाया गया. इस मौके पर प्राचार्य बीएस नायेक, गोविन्द गोप, संदीप कु बेरा, कमलेश सिंह, राईमोनी टुडू, विश्वनाथ पाल, अरूण कुमार महतो, मनोज कुमार घटवारी, जानकी मुर्मू, बासन्ती मुर्मू आदि उपस्थित थे.

 

Leave a Comment

और पढ़ें