चाकुलिया : अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली निकालकर आम नागरिकों को संदेश दिया. इस दौरान नारा के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया की साक्षरता में सुधार होगा तभी अज्ञानता का अंधकार दुर होगा. जहां ना हो साक्षरता का वास कैसे हो उस देश का विकास, जब साक्षर हो सभी जन तभी विकसित होगा वतन, साक्षरता है श्रृगार हमारा वरना व्यर्थ ‌है जीवन सारा एवं अन्य नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान विधालय के वर्ग एक से दस तक के विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से साक्षर बनाने की जानकारी दी गई. इस मौके पर विधालय के शिक्षक गोबिंद गोप, विश्वनाथ पाल, संदीप कु बेरा, अविनाश कुमार, कमलेश सिंह, राईमोनी टुडू, जानती मुर्मु, बासन्ती मुर्मु, अरूण कु महतो, मनोज कु घटवारी, अंजन भोल आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें