चाकुलिया : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया. यह तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से निकलकर मुख्य बाजार का भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंची और वापस कॉलेज परिसर जाकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. इस अभियान के तहत लोगों से तिरंगा झंडा का सम्मानपूर्वक घरों में फहराने का अनुरोध किया गया. इस दरम्यान कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण मोहंती ने बताया कि पूरे देश में आजादी की अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनाया जा रहा है. इस अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. इस तिरंगा यात्रा रैली में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संजीत राउत, पीयूष पात्र, मनोज बेरा, राजन पाल, निर्पेंद्र महतो, शुक्ला मोहंती, सुब्रत पाणिग्राही, अभिषेक कालिंदी, दीपन नायक आदि उपस्थित थे.