जादूगोड़ा : शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल धर्मडीह जादूगोड़ा की सहायक शिक्षिका सुमिता टुडु को कोलकाता में पिंक रोजेज इंटरटेनमेंट” द्वारा आयोजित ”मिस्टर, मिसेज और मिस इंडिया इंटरनेशनल सीजन-5 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला। यह प्रतियोगिता 13 अगस्त को कोलकाता के एस के गार्डन के ठाकूरपुकूर में आयोजित की गयी थी जिसमें भारत के अलावा नेपाल और बांग्लादेश से आये हुए प्रतिभागियों ने भी शिरकत की ।
इस प्रतियोगिता में झारखंड से कुल पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया l यह आयोजन युवाओं के साथ-साथ आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी अवसर का मंच प्रदान करता है। इससे पूर्व झारखंड नेक्सट टॉप मॉडल रांची में आयोजित हुआ था। सुमिता टुडू ने उसमे भी शिरकत करके मिस सेन्सेशनल का खिताब हासिल किया था l
इस कार्यक्रम को हिना कौशर के द्वारा आयोजित किया गया था वे मिस एशिया भी रह चुकी हैं साथ ही सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ उठाने के लिए भी जानी जाती हैं . कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण पिंक रोज इंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया।
सुमिता टुडू ने अपनी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें हमारे स्कूल के संस्थापक मुद्रिका शर्मा एवं स्कूल की शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा है इन लोगों ने प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान हर कदम पर मेरा हौसला बढाया. इसके साथ -साथ परिवार के लोगों ने भी काफी सहयोग किया।
शेफर्ड इंग्लिश स्कूल में अपनी शिक्षिका की इस सफलता पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बंधन बैंक के क्लस्टर हेड प्रांजल दत्ता एवं एवं शाखा प्रबंधक परिचय अधक एवं स्कूल के संस्थापक मुद्रिका शर्मा के द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।।
क्लस्टर हेड प्रांजल दता ने कहा कि जादूगोड़ा के लिए काफी गर्व की बात है एवं स्कूल के लिए भी काफी गर्व की बात है की स्कूल की शिक्षिका ने अपने परिश्रम से यह गौरव हासिल किया है l स्कूल के संस्थापक मुद्रिका शर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए यह काफी गर्व महसूस करने वाली बात है स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल का मान बढ़ाया जिसके लिए सम्मान की हकदार हे।