चाकुलिया : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कमारीगोड़ा पक्का घाट तालाब में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बेहत रोमांचक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक सह विधायक समीर महान्ती एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास प्रदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचलाधिकारी जंयवती देवगम शामिल हुए. इस तैराकी प्रतियोगिता मे पश्चिम बंगाल, ओड़िसा एवं झारखंड के कुल 50 प्रतिभागी शामिल हुए. साथ ही इस दौरान मेडिकल टीम, तालाब में गोताखोर की टीम भी उपस्थित थे. इस दौरान तलाब के चारों और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहकर सभी का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने बोट से जाकर तालाब के बीच में 25 फीट का तिरंगा झंडा फहराया और गैस बैलून को हवा में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तैराकी प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी स्वान हांसदा (सरायकेला) को 5000 रुपया, द्वितीय स्थान प्राप्त अशोक दीवर (धालभूमगढ़) को 3000 रुपया, तीसरा स्थान प्राप्त विकास मुंडा (आमलागोड़ा, चाकुलिया) को 2000 रुपया, चौथा स्थान प्राप्त हेमचंद मुंडा (धालभूमगढ़) को 1000 रुपया और पांचवा स्थान प्राप्त जितेन मुंडा बांद्रा (सोनाहारा, चाकुलिया) को 500 रुपया एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सिटी मैनेजर मोनिश सलाम, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, प्रमुख धनंजय करूणामय, मनीन्द नाथ पालित, अमित राय, गौतम दास, संजय घोष, पुलक महापात्र, बलराम महतो, मलय मोहंती, राजा बारिक, राकेश महान्ती, गौतम शर्मा, राहुल महतो, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल