Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

घाटशिला क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक हमला कर दो ग्रामीणों का घर तोडा, चावल धान कर गए चट

घाटशिला : झारखण्ड – बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से निकल कर जंगली हाथियों पूरे घाटशिला अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचा रखा है. पहले घाटशिला क्षेत्र में हाथियों को सड़क पार करते देखा जाता था मगर अब इन लोगों ने गाँव और शहरी क्षेत्रों का रुख किया है.जिससे ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है. पहले हाथियों का हमला चाकुलिया और बहरागोड़ा तक ही सीमित था मगर अब ये घाटशिला में भी शुरू हो गया है.

ताजा घटना में घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आसना पंचायत के ढाकपाथर गाँव में सोमवार की देर रात दो जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण के घर पर हमला कर दिया और पूरे घर को तहस – नहस कर दिया. पीड़ित ग्रामीण रामदास मुर्मू के अनुसार देर रात जब पूरा परिवार घर में सो रहा था तो अचानक से हाथियों ने घर पर हमला कर दिया. जिसके बाद घर से भाग कर पूरे परिवार ने अपनी जान बचाई. इस दौरान हाथियों ने घर में रखा सारा अनाज , चवाल और धान को खाकर खत्म कर दिया. वहां से दोनों हाथी आगे बढे और पास में ही मदन पातर के घर पर हमला बोल दिया अचानक हुए इस हमले से घर वाले संभल नहीं पाए मगर किसी को की नुकसान नहीं हुआ और भाग कर सभी लोगों ने अपनी -अपनी  जान बचाई. यहाँ भी हाथियों ने उसके घर में रखा हुआ चावल खा लिया और घर को क्षतिग्रस्त कर जंगलों की ओर चलते बने. हाथियों के इस प्रकार हमले से घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं . आलम ये है की अँधेरा होते ही लोग घरों में बंद हो जा रहे हैं . क्या पता कब गजराज के दर्शन हो जाएँ. वन विभाग इस दिशा में प्रयास कर रही है मगर समस्या हल होती नहीं दिख रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!