Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : राखामाइंस वन प्रक्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी,खेतों में लगे धान के फसल को रौंदा,प्रमुख ने किया निरीक्षण

जादूगोड़ा : राखा माइंस वन प्रक्षेत्र में विगत दो दिनों से जंगली हाथियों का आतंक जारी है. जंगली हाथियों का एक झुण्ड पिछले दो दिनों से तेरेंगा और रोआम क्षेत्र में आतंक मचाये हुए है. पिछले दिनों रोआम के ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो के खेतों में लगी धान की फसलों को जन्ग्लिउ हाथियों ने बराबद किया . इसके बाद बीती रात लगभग 10 से 12 हाथियों का झुण्ड शाम 6:00 बजे चापड़ी के मेघराय सोरेन खेत प्रवेश कर गया झुण्ड में शामिल हाथियों ने खेतों में लगे धान की फसल को खाया और बाकी को पैरों तले रौंद कर नष्ट कर दिया. इस दौरान जब ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली तो उनलोगों ने हाथियों को वहां से खदेड़ा . जिसके बाद ये हाथियों का झुण्ड कुमीरमुड़ी के गुबु राम किस्कू, सिपल मार्डी, श्रीपति मुर्मू, दुर्गा चरण मार्डी, गुरबा मार्डी, हेपा मार्डी और भीमा किस्कू के खेतों में घुस कर धान की  फसल को खाया और रौंद कर बर्बाद कर दिया.

बुधवार की सुबह मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने  किसानों के साथ हाथियों के द्वारा खाए और बर्बाद किये गए खेतों का मुआयना किया और पूरी पीड़ितों से पूरी जानकारी ली.

प्रमुख ने बताया की वन विभाग को इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी परंतु वन विभाग की ओर से मशाल और पटाखे व्यवस्था नहीं की गयी . जिससे किसानों को अपने फसल की रखवाली करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग की ओर से मुआवजा के लिए आवेदन फार्म  सभी प्रभावितों को उपलब्ध करवाया गया है.  खेत निरीक्षण के दौरान सिपल मार्डी, सुनाराम मुर्मू, और किसान उपस्थित रहे।

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!